रांची । अगर बिना मास्क के नजर आये, तो जिला प्रशासन आपकी कोरोना जांच करायेगा. इसके लिए सैनिक मार्केट व खादगढ़ा बस स्टैंड में स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर बनाया जायेगा. बिना मास्क के मिले लोगों की यहीं पर जांच होगी. इसके बाद ही उन्हें जाने दिया जायेगा. उक्त निर्णय सोमवार को डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. डीसी ने कहा कि हाल ही में कई महत्वपूर्ण त्योहार बीते हैं. इनमें से कई त्योहारों में लोग दूसरे राज्य भी गये हैं. लौटने पर ये दूसरे के संपर्क में आये होंगे. ऐसे लोगों से भी अपील है कि वे अपनी जांच जरूर करायें.
सील दुकानों के कर्मियों की भी होगी जांच :
कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने पर दुकानों को तीन दिनों के लिए सील किया जा रहा था. लेकिन अब ऐसी दुकानों को सील करने के साथ-साथ इन दुकानों के कर्मचारियों को भी जांच करानी होगी. इसके बाद ही प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति मिलेगी. होम आइसोलेशन सेल की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि होम आइसोलेशन के लिए बनाये गये प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करें. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की जांच के लिए समय पर डॉक्टर विजिट करें. साथ ही मेडिकल किट का विशेष ध्यान रखें.